नये कार्यपालक सहायक विपिन कुमार को मिला पूर्ण कार्यभार-अजित कुमार झा, अन्चलाधिकारी, उजियार पुर
आन्दोलन में मिली सफलता, लोकतंत्र, मौलिक अधिकार एवं संविधान की देन-महावीर पोद्दार
#MNN@24X7 उजियारपुर। भाकपा माले अन्गार घाट एवं डिहुली शाखा के तत्वावधान में जनता एवं जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा, भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी, बढते अपराध तथा नौकरशाही के खिलाफ जनता के अधिकार एवं जनतांत्रिक मूल्यों की रक्षा तथा पन्चायत के वार्ड नंबर 04 में 5 महीने पहले ब्लास्ट हुए हर घर नल का जल योजना की पानी टन्की जारी अनशन के दौरान ही बदला गया। अनशनकारियो एवं भाकपा माले नेताओ को अन्चलाधिकारी उजियार पुर ने दिये आश्वासन को पूरा करते हुए भ्रष्ट कार्यपालक सहायक वसन्त कुमार को अन्गार घाट पन्चायत से हटा दिया है।
भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि जो लोगों को यह समझाने या बरगलाने का असफल प्रयास करते रहते हैं कि आन्दोलन और सन्घर्ष से कुछ नहीं होगा वैसे लोगों को इतिहास का अध्ययन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आगे भी भ्रष्टाचार, दमन एवं लूट-खसोट के खिलाफ भाकपा माले का लगातार आन्दोलन जारी रहेगा। भाकपा माले जनता का हक जनता तक पहुँचाने के लिए जनसन्घर्ष तेज करेगा।