लनामिवि दरभंगा:- आज दिनांक 16 अगस्त 2022 को स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में प्रधानाचार्य प्रो० परवेज अख्तर की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो० मंजू चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रो० अख्तर के साथ-साथ सभी शिक्षकों व कर्मियों ने मृतक प्रो० चतुर्वेदी के रूह की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा और खुदा से उन्हें जन्नत अता करने की मिन्नत की।

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो० अख्तर ने कहा कि सहसा मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि प्रो० मंजू अब हमारे बीच नहीं रहीं, उनका इंतकाल हो गया है। कल ही उनसे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर में मुलाकात हुई थी। वो बिल्कुल दिखने से स्वस्थ लग रही थी। ऐसा कोई शिकन महसूस तक नहीं हुआ कल उनके चेहरे पर कि किसी प्रकार से वो बीमार हों। प्रो० चतुर्वेदी का विषय और मेरा विषय इंग्लिश ही है। इसीलिए उनसे बराबर किसी न किसी सेमिनार, वर्कशॉप, मूल्यांकन आदि में मुलाकात हो ही जाती थी। अपने विनम्र और शालीन स्वभाव को लेकर शिक्षकों में ही नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों में भी उनकी खासी लोकप्रियता थी। इंग्लिश के विद्वान शिक्षकों की सूची में उनका नाम शुमार था। यही कारण है कि अपने विद्वता व शालीनता को लेकर प्रो० चतुर्वेदी सदा याद की जाएंगी। इसी साल दिसंबर में सेवानिवृत्त होनेवाली थी।

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही बीते 1 अगस्त को विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग की वो विभागाध्यक्ष का कमान संभाली थी। इससे पहले वो महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय दरभंगा की प्रभारी प्रधानाचार्य थी। पता नहीं अल्लाह-ताला को क्या मंजूर था। हमारे बीच की एक शैक्षणिक हस्ती आज सदा के लिये इस दुनिया से विदा हो गयीं। उनके इंतकाल से शैक्षणिक जगत में रंज-ओ-गम का सन्नाटा फैल गया है। अल्लाह ताला उनके रूह को सुकून दें और जन्नत फरमायें और इस दुख की घड़ी में उन के अपनों को सब्र अता करें।