#MNN@24X7 दरभंगा मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष, केवटी को आज दिनांक-09.03.2024 को गुप्त सूचना मिली कि केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा पुल के पास एन0एच0-527 बी0 के पास अपराधकर्मियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु जुटे है, जिसकी सूचना थानाध्यक्ष, केवटी के द्वारा वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। तत्पश्चात प्राप्त सूचना के आधार पर तत्क्षण अधोहस्ताक्षरी के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर दरभंगा, पु०नि०-सह थानाध्यक्ष, केवटी, पु०अ०नि मो० लुकमान, केवटी थाना, प्र०पु०अ०नि० विकाश मंडल, प्र०पु०अ०नि० सुशील कुमार राय एवं तकनीकी शाखा टीम के पदाधिकारी कर्मियों को प्राधिकृत किया गया।
गठित टीम द्वारा तत्क्षण त्वरित कार्रवाई करते हुए खिरमा पुल के पास छापामारी किया गया तो छापामारी के कम में अपराध की योजना बना रहे 06 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से आग्नेयास्त्र, 04 मोटरसाईकिल एवं 05 मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा स्वीकार किया गया कि दिनांक 01.03.24 के सुबह को केवटी थानान्तर्गत एक पिकअप लूट प्रयास किये थे, जिसमें इनलोगों के द्वारा फायरिंग किया गया था। इस घटित घटना के संबंध में केवटी थाना कांड सं0-70/24 दिनांक 01.03..24 धारा-393 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
09 Mar 2024