दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए बिहार राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बी.एड.)-2022 का आयोजन दिनांक 23.06.2022 (बृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 01:00 बजे तक होना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था। अब यह परीक्षा दिनांक 06.07.2022 (बुधवार) को होगी।
परीक्षा पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 01:00 बजे तक पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही होगी और पूर्व में निर्गत प्रवेश पत्र, समय एवं अन्य सभी दिशा-निर्देश यथावत् रहेंगे।
इस निमित्त राज्य भर के 11 शहरों में आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजित करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने दिनांक 24.06.2022 को संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और उनके द्वारा अधिकृत अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की।
बैठक में कुलपति महोदय ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से पूर्व से निर्धारित तिथि पर आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दी गई, अब यह दिनांक 06.07.2022 को होगी। उन्होंने कहा कि यह तीसरी बार है, जब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को सीईटी-बी.एड. परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। आप सभी अधिकारी महोदय ने पूर्व में भी इस परीक्षा का कदाचार मुक्त एवं शुचितापूर्ण आयोजन में मदद की है। इस वर्ष भी आपसे यही अपेक्षा है एवं विश्वास है कि हम सभी इसमें सफल होंगे।
माननीय कुलपति के साथ ऑनलाइन बैठक में नौ जिलाधिकारी/अधिकृत पदाधिकारी उपस्थित थे। कुलपति महोदय के निर्देशानुसार मधेपुरा एवं मुंगेर के जिलाधिकारी/अधिकृत पदाधिकारियों से राज्य नोडल पदाधिकारी ने दूरभाष पर बात कर सहमति प्राप्त कर ली।
ऑनलाइन बैठक के आरंभ में ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने सभी सम्मिलित अधिकारियों का स्वागत करते हुए बताया कि परीक्षा संबंधी हमारी सारी तैयारियां 23 जून से पूर्व ही हो चुकी थीं। अत: 06 जुलाई को परीक्षा आयोजन में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि उपरोक्त निर्णय के आलोक में अब यह परीक्षा दिनांक 06.07.2022 (बुधवार) को पूर्वाह्ण 11:00 बजे से अपराह्ण 01:00 बजे तक होगी। अब तक जो अभ्यर्थी अपना-अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं किया है, वे सीईटी-बी.एड. की आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग इन कर अपना-अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सीईटी-बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि में केवल बदलाव हुआ है, इसके अलावा सभी दिशा-निर्देश यथावत् रहेंगे। प्रो. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे जानकारी/सहायता हेतु अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetbed2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।