दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत ओझौल पंचायत के ग्राम कचहरी का आज अपर जिला सत्र न्यायाधीश जावेद आलम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने कहा कि ग्राम कचहरी की स्थिति बहुत दयनीय है जिसके कारण जिला न्यायालय का बोझ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पहल है कि ग्राम कचहरी पर ही विवादों का निपटारा हो सके ताकि जिला न्यायालय में केस कम पहुंचे। वही जावेद आलम ने कहा कि पूर्व सरपंच के द्वारा ग्राम कचहरी का इंफ्रास्ट्रक्चर और रिकॉर्ड वर्तमान सरपंच को हैंड ओवर नहीं किया गया है जिसके कारण ग्राम कचहरी चलाने में समस्याएं उत्पन्न हो रहा हो रही है।
एडीजे जावेद आलम ने पूर्व सरपंच को निर्देशित किया कि आप अविलंब ग्राम कचहरी का इंफ्रास्ट्रक्चर और रिकॉर्ड वर्तमान सचिव को हैंड ओवर करें ताकि ग्राम कचहरी सही चल सके। वहीं जावेद आलम ने राष्ट्रीय लोक अदालत में ग्राम कचहरी से केस नहीं आने पर बहादुरपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि ग्राम कचहरी को निर्देशित नहीं किया गया है इसी कारण कैसे राष्ट्रीय लोक अदालत में नहीं पहुंच रहा है।