पियूष बने कॉलेज अध्यक्ष वहीं युवराज को कॉलेज मंत्री का दायित्व।
उपाध्यक्ष के रूप में देवेंद्र मोहन हुए मनोनित।
#MNN@24X7 दरभंगा कल दिनांक 10.10.2023, मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा की कुंवर सिंह कॉलेज इकाई का गठन कॉलेज परिसर में किया गया जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर, नगर मंत्री अमित शुक्ला, विभाग सह संयोजक राहुल कुमार सिंह, जिला एसएफडी संयोजक राघव आचार्य, नगर सह मंत्री रवि यादव जी मुख्य रूप में उपस्थित रहे।
सर्वसम्मति से कॉलेज इकाई अध्यक्ष के रूप में पियूष सिंह, कॉलेज मंत्री के रूप में युवराज कुमार को दायित्व सौंपा गया। तत्पश्चात अध्यक्ष के द्वारा इकाई विस्तार कर आशुतोष कुमार,आदित्य आनंद,अदिति भारद्वाज,देवेंद्र मोहन और विशाल को उपाध्यक्ष, भावन कुमार को कोषाध्यक्ष,रौनक कुमार को एसएफडी प्रमुख एवं विवेक कुमार को एसएफडी सह प्रमुख, संजीत कुमार को एसएफएस प्रमुख एवं शक्तिनाथ कुमार को एसएफएस सह प्रमुख, दिनकर यादव को खेल गतिविधि प्रमुख एवं छोटू कुमार को सह खेल गतिविधि प्रमुख,रोमिनेश कुमार को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख एवं रितिका कुमारी को सह कला मंच प्रमुख,नंदिनी कुमारी को एनएसएस प्रमुख एवं सुरुचि कुमारी को एनएसएस सह प्रमुख, रौशन और अमन सिंह को कला संकाय प्रमुख, संजीव झा और दीपू पासवान को वाणिज्य संकाय प्रमुख तथा आशीष कुमार और कुशाग्र को विज्ञान संकाय प्रमुख व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नंदिनी कुमारी, सुरुचि, श्रेया सिंह, सानिया प्रवीण, निशा कुमारी, राधा कुमारी, खुशबू कुमारी, रीना, रितिका, अभिषेक, सपना, निशा, अंजली, भूमि कुमारी, प्रीति, कल्याणी, दीपाली, रौशनी, नजराना प्रवीण, पूजा भारती, रूपेश, अमित, विशाल, हर्ष, रिशु, गोविंद, सोनू, अनुराग सहित कुल 82 सदस्यों को दायित्व सौंपा गया।
प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने सभी नए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए संबोधन में बताया कि कार्यकर्ता संगठन का साधन बनकर राष्ट्र पुनर्निमाण के भव्य संकल्प लेकर कैंपस में सक्रिय रूप में छात्रहित में सक्रिय रहते है। आज परिषद के कार्यकर्ता 365 दिन कॉलेज कैंपस में कार्य करते है जिससे आज अभाविप विश्व का सबसे बड़ा एवं प्रभावशाली छात्र संगठन है।कार्यकर्ता कार्यक्रम की योजना करते हुए सांगठनिक ढांचा तैयार करना सीखते है।
विभाग सह संयोजक राहुल सिंह ने नये दायित्व धारी कार्यकर्त्ता को सम्बोधित करते हुई कहा कि सभी समस्याओं का उत्तर व्यक्ति है, इसीलिए व्यक्ति निर्माण महत्वपूर्ण है, परिषद का कार्यकर्ता शिक्षा जगत में नही बल्कि समाज में भी विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि बनकर तत्पर रहते है।
जिला एसएफडी संयोजक राघव कुमार ने कहा की परिषद छात्रों के बीच आंदोलन, समस्या समाधान, रचनात्मक कार्यों के संग कैंपस में सक्रिय रहती है।
नगर सह मंत्री रितेश कुमार ने कहा की छात्रजीवन में सभी को परिषद से जुड़कर कार्य करने का अनुभव लेना चाहिए साथ ही परिषद की विभिन्न सामाजिक स्तर व छात्रहित में चलाए जा सकने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महत्ता के बारे में बताया।
नगर मंत्री अमित शुक्ला ने विधार्थी परिषद की कार्यपद्धति पर चर्चा किया जिसमें विभिन्न सामाजिक स्तर व छात्रहित में चलाए जा सकने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मिशन साहसी, सर्जना निखार शिविर आदि से अवगत करवाया।
कार्यकम का संचालन शाश्वत चौधरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रवि यादव ने किया इस इकाई पुनर्गठन कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र छात्राएं एवं अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।