दरभंगा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सात दशकों के इतिहास की पुस्तक “ध्येय यात्रा” का विमोचन आगामी 15 अप्रैल को होना है।विभाग संयोजक उत्सव परासर ने बताया की ध्येय यात्रा पुस्तक स्वतंत्रता के बाद से लेकर अब तक सात दशकों के छात्र आंदोलन अभियानों के सबंध में पहली शोधपरक प्रामाणिक पुस्तक होगा।
अभाविप अग्रणी छात्रसंगठन एवं ऐतिहासिक घटनाक्रमों के साथ जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने,बंग्लादेश घुसपैठ विरोधी अभियानों, नक्सलियों के विरुद्ध संघर्ष, आपातकाल के समय छात्र आंदोलन की निर्णायक भूमिका,भूकंप इत्यादि आपदाओं के समय सेवा, युद्धकाल में सेना की सहायक छात्रशक्ति,अनेक समाजिक प्रश्नों ल समाधान प्रस्तुत करती छात्रशक्ति के विभिन्न आंदोलनों व संघर्षों की गाथा है यह पुस्तक।
जिला संयोजक हरिओम झा ने बताया की पुस्तक समाज के प्रत्येक अंग तक पहुंचाने के लिए परिषद कार्यकर्त्ता दिन रात लगे हुए हैं सभी लोग अग्रिम पंजीयन को एक अभियान बनाकर पूरे जिले में कर रहे हैं। इस पुस्तक से निश्चित ही कार्यकर्ताओ में नवीन ऊर्जा का संचार होगा और राष्ट्रवाद की भावना मजबूत होगी।
नगर मंत्री एवम प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कौशल झा ने बताया की पुस्तक दो खण्ड में प्रकाशित होगा जिसमे एक खण्ड में अभाविप के स्थापना का पृष्टभूमि ,वैचारिक अधिष्ठान,संगठन का स्वरूप और विकासक्रम,छात्र आंदोलन का रचनात्मक दिशा,शिक्षा-झेत्र:छात्रहित में साहसिक प्रयास शामिल है।खण्ड दो में छात्र नेतृत्व एवं अभाविप,वैश्विक पटल पर,ऐतिहासिक प्रस्ताव,राष्ट्रीय,समाजिक एवं शैक्षिक मुद्दे,विविध आयाम, महत्व,प्रभाव और उपलब्धियां शामिल हैं।अग्रिम पंजीयन अभियान में परिषद के आशुतोष गौरव, ऋषिकेश आचार्य, सुमित सिंह, सूरज ठाकुर, वागीश झा, अमित वत्सल दर्जनों कार्यकर्ता समेत पूर्व कार्यकर्ता भी लगे हुए हैं।
24 Mar 2022