आशीष बने कॉलेज अध्यक्ष वहीं मनीष को कॉलेज मंत्री का दायित्व।

#MNN@24X7 दरभंगा कल दिनांक 29.09.2023, शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा की सी एम साइंस कॉलेज इकाई का पुनर्गठन कॉलेज परिसर में किया गया जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा, नगर सह मंत्री रवि यादव, रितेश कुमार, शोध प्रमुख वागीश झा, शशिभूषण यादव , राघव आचार्य मुख्य रूप में उपस्थित रहे।

सर्वसम्मति से कॉलेज इकाई अध्यक्ष के रूप में आशीष चौधरी, कॉलेज मंत्री के रूप में मनीष मौर्या को दायित्व सौंपा गया। तत्पश्चात अध्यक्ष के द्वारा इकाई विस्तार कर राहुल कुमार, नवनीत कुमार, माधवी मुस्कान को उपाध्यक्ष, अभिषेक कुमार, देवहर्ष सिंह को कॉलेज सह मंत्री, माधुरी कुमारी को कोषाध्यक्ष, मिथुन कुमार शर्मा को एसएफडी प्रमुख एवं अंकिता कुमारी को एसएफडी सह प्रमुख, ऋषिकेश कुमार को एसएफएस प्रमुख एवं नीतू कुमारी को एसएफएस सह प्रमुख, अभिषेक कुमार को खेल गतिविधि प्रमुख एवं अमीषा झा को सह खेल गतिविधि प्रमुख, श्वेता रानी को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख एवं दीप्ति को सह कला मंच प्रमुख, सुमन कुमार को एनसीसी प्रमुख एवं अमरनाथ साहू को एनसीसी सह प्रमुख, निशांत कुमार को एनएसएस प्रमुख व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुजीत कुमार, अमित आर्या , रेशमा सलमान, वैष्णवी कुमारी सहित कुल 36 सदस्यों को दायित्व सौंपा गया।

प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने सभी नए दायित्ववान कार्यकर्ताओ को छात्रहित में अग्रसर रहने व राष्ट्रहित में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की।
शोध प्रमुख वागीश झा ने सभी कार्यकर्ताओं को अध्ययन के संग कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं एवं उनके बीच चलाए जा सकने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाते हुए आगे सुव्यस्थित निष्पादन में भूमिका निभाने हेतु मार्गदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विभिन्न सामाजिक स्तर व छात्रहित में चलाए जा सकने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मिशन साहसी, सर्जना निखार शिविर आदि से अवगत करवाया।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा ने सभी नए कार्यकर्ताओं को दायित्व बोध करवाते हुए कॉलेज स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु व छात्रहित में उठाए जा सकने वाले निर्भीक कदम को लेकर चर्चा किया।

कॉलेज इकाई पुनर्गठन कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के महत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें दर्जनों छात्र एवं परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।