-अभियान चलाकर 54 हजार से अधिक निबंधित मजदूरों का बनेगा आयुष्मान कार्ड।
-पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की प्राप्त होगी सुविधा
-श्रम विभाग के प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की होगी आवश्यकता
-योग्य अस्पताल को आयुष्मान से जुड़ने की डीपीसी ने की अपील
दरभंगा,3 मार्च। जिला में 54 हजार से अधिक श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। विदित हो कि श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बन जाने से उन्हें पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के लिए वैसे श्रमिकों को चिह्नित किया गया है जिनका श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड बनाया गया है। विदित हो कि बिहार राज्य निर्माण एवं कामगार कल्याण बोर्ड से निबंधित मजदूर इस योजना के तहत अपना आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं। लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए श्रम विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। बिहार राज्य निर्माण एवं कामगार बोर्ड से निबंधित मजदूरों को प्रत्येक पांच वर्ष में पांच लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। मालूम हो कि निबंधित मजदूर योजना के तहत देश के किसी भी सरकारी एवं निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं। इसके लिए आयुष्मान भारत के जिला कार्यालय या टोल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क किया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए श्रम विभाग द्वारा जारी पंजीयन प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के साथ नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, यूटीएसआईसीएल के ऑपरेटर भी संपर्क कर सकते हैं।
प्रखंडों में कार्ड बनाने का दिया लक्ष्य –
आयुष्मान कार्ड योजना कार्यक्रम के जिला समन्वयक वीरेन्द्र कुमार राम ने बताया कि जिला के निबंधित श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।हर प्रखंड में यह अभियान चलाया जाएगा। विभाग की ओर से जिला में कुल निबंधित मजदूरों की संख्या 54 हजार 488 है। इसके तहत अलीनगर में 1851, बहादुरपुर में 3222, बहेड़ी में 3856, बेनीपुर में 3321, बिरौल में 2468, सदर में 3972, गौड़ाबौराम में 1598, घनश्यामपुर में 1571, हनुमाननगर में 1661, हायाघाट में 1897, जाले में 5281, केवटी में 4320, किरतपुर में 934, कुशेश्वरस्थान में 1760, कुशेश्वरस्थान पूर्वी 783, मनीगाछी में 4591, सिंहवाड़ा में 4273, तारडीह में 2417 दरभंगा निगर निमम में 3104 व बेनीपुर नगर पंचायत में 1608 श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
निबंधित 14 निज़ी अस्पतालों की सूची-
अमृत नर्सिंग होम, मिर्ज़ापुर
आई बी स्मृति आरोग्य सदन, मिश्रा टोला
जोगिंदर मेमोरियल हॉस्पिटल, लहेरियासराय
पारस ग्लोबल अस्पताल, अललपटी
प्रसाद पोली क्लिनिक, बंगलागढ़
आर आर आई अस्पताल, गोधेला पटोरी वसंत
सर्राफ अर्थो एन्ड स्पाइन सेंटर, डीएमसीएच के निकट
शेखर अस्पताल एन्ड ईयर, नोज़, थ्रोट अस्पताल, करमगंज नाका नं, छह
शुभम नर्सिंग होम शुभंकरपुर
श्याम सर्जिकल संस्थान, जीएम रोड
श्री साईं अस्पताल, अललपटी
श्री विशुद्धानंद अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड, लहेरियासराय
स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल, मब्बी
यूरो स्टोन रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, अललपटी
महावीर नेत्रालय दोनार
प्राइम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर दिल्ली मोड़
दरभंगा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल बेता चौक।