आज दिनांक 2.2.22 को निकासपुर पंचायत भवन पर भारत लेलिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी कि 100 वीं जयंती श्री पहाड़ी प्रसाद सिंह (अवकाश प्राप्त शिक्षक) के अध्यक्षता में मनाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।समारोह को सम्बोधित करते हुए उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व एनडीए प्रत्याशी श्री अनन्त कुशवाहा जी ने कहा कि अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद अपने जीवन काल में हमेशा गरीबो शोषित पीड़ित के लिए संघर्ष किए तथा वे हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी व्यक्तित्व थे।
उनका नारा था सौ में शोषित नब्बे है नब्बे भाग हमारा है। सामंती ताकत ने इनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर ही उनकी हत्या करवा दी।
कार्यक्रम को संबोधित करने वाले लोगों में आदित्य कुमार ठाकुर, अरुण सिंह, संजू सक्सेना मुखिया, पुष्पा रानी उप मुखिया, अनुपलाल सिंह, जयनारायण सिंह, रामजतन सिंह, मुन्ना सिंह, अरविन्द कुमार, निरंजन सिंह, मौजेलाल सिंह, विश्वनाथ सिंह मुखिया फतेपुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।लालाबाबू सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम को धन्यवाद ज्ञापन दिया।