दरभंगा। अमेरिका में रह रहे मीडिया संस्थान पीटीआई के प्रतिनिधि ललित झा ने बुधवार को विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में कवि कोकिल विद्यापति के महानिर्वाण दिवस के उपलक्ष में नवंबर माह में आयोजित हो रहे स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह और दिसंबर महीने में अमेरिका के फिनिक्स में आयोजित होने वाले 20वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन को लेकर काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि इन दोनों आयोजनों को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रवासी मैथिल किस प्रकार सहयोग और सहभागिता की योजना बना रहे हैं। मौके पर डा बैजू ने ललित झा का मिथिला की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप मिथिला पेंटिंग युक्त पाग, चादर और पुष्प-हार प्रदान कर अभिनंदन किया।
अपने संबोधन में उन्होंने ललित जी की सादगी में जीवंत पत्रकारिता के धार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में दरभंगा के कबीर सेवा संस्थान द्वारा सैकड़ों शव की अंत्येष्टि की खबर उनके द्वारा अमेरिकी मीडिया में प्रसारित किए जाने के बाद वहां की संस्थाओं ने जिस प्रकार का अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया, वह न सिर्फ काबिले तारीफ है, बल्कि मिथिलावासी इसके लिए हमेशा कृतज्ञ बने रहेंगे।
इस अवसर पर अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के आयोजन की सूत्रधार माला झा, संस्थान के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, तकनीकी प्रभारी आशीष चौधरी, एम एल एस एम कालेज की प्रधानाचार्य डा मंजु चतुर्वेदी, डा ऋषिकेश पाठक आदि भी उपस्थित थे।
06 Jul 2022