दरभंगा शहर के बीचो बीच अपराधियों का, तांडव, ट्रक ड्राइवर पर तेज़धार हथियार से दर्जनो बार हमला कर किया अधमारा, फिर लूटपाट की घटना को अंजाम देखकर अपराधी हुए फ़रार।
#MNN@24X7 जी हाँ यह बड़ी खबर दरभंगा शहर में नगर थाना क्षेत्र के गुल्लोबाडी की है। जहाँ परसो देर रात आम से भरे ट्रक के ड्राइवर और खलासी पर दो की संख्या आए नकाबपोश अपराधियों के द्वारा पिस्टल और तेज़धार हथियार से दर्जनो बार हमला कर दिया गया। वही हमले में ड्राइवर सहित ख़लासी लहुलुहान होने के साथ साथ अधमरा सा हो गया। इधर आनन फ़ानन में गद्दी के मालिक के द्वारा नगर थाना को सूचना देते हुए घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया।
इस तरह की घटना को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा सकता है की शहर के बीचो बीच इस तरह का अपराध हो जाना ये दर्शाता है की अपराधियों में पुलिस का अब कोई खौफ ही नही है। वही यहाँ के स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अब हम लोग अपराधियों के खौफ के बीच दुकानदारी कर रहे हैं।पता नहीं कब क्या हो जाय।
29 Jun 2022