दरभंगा, 14 मई 2022 :- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार के निर्देशानुसार बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अन्तर्गत पारदर्शिता लाने एवं सामूहिक रूप से ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से योजना वर्ष 2019-20 एवं पूर्व के वर्षों के लिए जिला चयन समिति द्वारा चयनित आवेदकों का सहायक निदेशक/जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के अध्यक्षता में 17 मई 2022 से 19 मई 2022 तक विशेष शिविर का आयोजन जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में लगाकर कागजीकरण/दस्तावेजीकरण का कार्य निष्पादन किया जाएगा।
 
सभी चयनित आवेदक जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक के कार्यालय में उक्त तिथि को सभी आवश्यक कागजात एवं गारंटर के साथ उपस्थित होकर कागजीकरण एवं दस्तावेजीकरण निष्पादित कराने हेतु भाग ले सकते हैं।