समस्तीपुर प्रखंड के पोखरैरा पंचायत में श्री श्री 108 बाबा डीहवार स्थान यज्ञ कमिटी द्वारा आयोजित अष्टयाम यज्ञ को लेकर मंगलवार को 251 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। इसके साथ ही भगवान राम सीता की झांकी निकाली गई। कलश यात्रा पोखरैरा पंचायत के डीहवार स्थान से शुरू होकर गांव का भ्रमण करते हुए बूढ़ी गंडक नदी से जलबोझी करते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंची।
इसके बाद अष्टयाम यज्ञ प्रारंभ हुआ। यज्ञ से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है l कलश यात्रा में पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय, पूर्व मुखिया विजय राय, पूर्व सरपंच महेश्वर पासवान , पंचायत समिति सदस्य श्याम पासवान , युवा राजद के जिला महासचिव संतोष यादव , राजद नेता विमल पासवान, श्याम पासवान तथा गणेश राय सहित सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल थे l वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही कलश की स्थापना कराई गई l राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय ने कहा कि मनुष्य के जीवन में पूजा, दान और सत्संगति तीनों ही आवश्यक है। पूजा से देवता प्रसन्न होते हैं, दान से धन की शुद्धि होती है और यज्ञ से सुख-शांति, भाईचारा , कौमी एकता , यश और वैभव मिलती है। इस अवसर पर जयकारे से आसपास के वातावरण गुंजायमान हो रहा है । स्थानीय लोगों भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है । वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय हो गया है l