18220 चयनमुक्त सेविका-सहायिका को वापस लेने, मानदेय बढ़ाने एवं राज्यकर्मी का दर्जा देने का है मुख्य मांग*

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 6 जनवरी, 18220 सेविका-सहायिका का चयनमुक्त करने का आदेश वापस लेने, मानदेय बढ़ाने एवं राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर रविवार को जिला समाहरणालय पर आहूत सत्याग्रह आंदोलन को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने के उद्देश्य से जिले में तीन दिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स संपर्क अभियान संपन्न हो गया। उजियारपुर में किरण कुमारी, दलसिंहसराय में उदय कुमार, समस्तीपुर में बंदना सिंह एवं जयंत कुमार, ताजपुर में शंकर महतो, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० नौशाद तौहीदी, आसिफ होदा, मो० एजाज आदि ने अभियान का नेतृत्व किया।

इस आशय की जानकारी शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन, ऐक्टू के जिला संरक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स का रविवार को समाहरणालय पर आयोजित होने वाले सत्याग्रह आंदोलन का तैयारी पूरा कर लिया गया। जिले से बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर्स सत्याग्रह आंदोलन में शिरकत करेगी। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में मानदेय ज्यादा है फिर बिहार में कम क्यों! सरकार 18220 चयनमुक्त सेविका-सहायिका को वापस ले, मानदेय बढाये, राज्यकर्मी का दर्जा दें अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।