बहादुरपुर, 30 अप्रैल, 2022।भाकपा(माले) प्रखण्ड सचिव अभिषेक कुमार व कोमलकांत यादव ने बहादुरपुर सीओ से आंधी-तूफान से प्रखण्ड में हुए क्षति का आंकलन करवाकर क्षतिपूर्ति के लिये जल्द से जल्द आपदा विभाग को भेजने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मनियारी गांव के उपेंद्र सहनी और मंगल सहनी का घर बीती रात आये आंधी और तूफान में पूर्णत: गिर गया है। भाकपा माले उन गरीबों को हुई क्षति को देखते हुए मुआवजा देने की मांग करती हैं।