वैज्ञानिक विचारधारा है मार्क्सवाद, मार्क्सवादी विचारधारा पर चलकर ही विकसित व उन्नत समाज बनाया जा सकता- धीरेंद्र झा।
विचार को व्यवहार में लागू करने का जरिया है जनांदोलन- धीरेन्द्र झा।
जिले में बढ़ते हत्या- अपराध पर आंदोलन करेगी भाकपा माले- उमेश कुमार।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, 22 अक्टूबर, वैज्ञानिक विचारधारा है मार्क्सवाद, मार्क्सवादी रास्ते पर चलकर विकसित एवं उन्नत समाज बनाया जा सकता है। शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में सोमवार को आइसा- आरवाईए के संयुक्त मार्क्सवादी अध्ययन शिविर को बतौर शिक्षक विचार व्यक्त करते हुए भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी का० धीरेंद्र झा ने कहा।
का० झा ने आगे ऐतिहासिक द्वंदवाद, द्वंदवाद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विचार को व्यवहार में बदलकर लागू करने का बेहतरीन जरिया जनांदोलन है। उन्होंने सामूहिक उत्पादन एवं निजी मिलकियत समझाते हुए कहा है उत्पादन के तमाम साधन पर सामूहिक मिलकियत कायम करने के लिए संघर्ष जारी है और इसलिए मार्क्स ने दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा दिया जिससे दुनिया में गरीब- मेहनतकशों के बीच मजबूत एकता कायम हुआ। भौतिक जगत और परिवेश से हमारी चेतना उन्नत होता है और इस चेतना से नये- नये खोज, अविष्कार किये गये हैं। का० झा ने जन समस्याओं पर जनांदोलन करने और फिर किये गये जनांदोलन का मार्क्सवादी मूल्यांकन कर आंदोलन का दशा और दिशा को और उन्नत बनाने को कार्यकर्ताओं से अपील किया।
दलसिंहसराय पाल्ट्री फार्म व्यवसाई हत्याकांड, रोसड़ा दोहरा हत्याकांड समेत जिले में बढ़ते हत्या- अपराध का निंदा करते हुए भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार एवं पीबीएम धीरेंद्र झा कहा कि भाकपा माले टीम घटनास्थल का दौरा किया है। रोसड़ा में तो पीड़ित व्यवसाई पहले भी थाना में आवेदन दिया था। अगर थानाध्यक्ष उचित कारबाई करते तो दोनों भाई की जान बचाई जा सकती थी। इसके खिलाफ भाकपा माले आंदोलन करेगी।
जिला स्थाई समिति सदस्य ललन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, रंजीत राम, गंगा पासवान, अनील चौधरी, मनीषा कुमारी आदि ने संबोधित किया। आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज एवं आरवाईए के जिला सचिव रौशन कुमार ने शिविर की अध्यक्षता की। मौके पर उदय कुमार, रविरंजन कुमार, विशाल कुमार, दीपक यदुवंशी, दीपक यादव, मो० फरमान, रोहित कुमार, गौतम कुमार, विकास कुमार, बिट्टू कुमार, प्रवीण आनंद, पिंटू कुमार, गोलू कुमार समेत अन्य दर्जनों छात्र- युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।