दरभंगा। आई.एम.ए दरभंगा एवं डीएमसीएच पुर्ववर्ती छात्र संगठन के प्रतिनिधिमंडल जो कि “एम्स बनाओ : डीएमसीएच बचाओ” सहयोग समिति के बैनर के तले क्रियाशील है , दरभंगा के जिलाधिकारी के साथ एक संक्षिप्त बैठक की । जिसमे “एम्स बनाओ डीएमसीएच बचाओ ” सहयोग समिति ने एम्स को शीघ्रता से बनाने के साथ ही डीएमसीएच को भी साथ साथ शीघ्रता से बनाने व ससमय पुनर्वासित करने कि माँग रखी । डीएमसीएच को घोषित 77 एकड भूखण्ड का जल्द केबिनेट से अनुमोदित कर नए भवन निर्माण कि आवश्यता पर जोर दिया गया।
विदित हो कि 16 दिसम्बर 2022 को माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्रीमान नीतीश कुमार ने घोषना करते हुए कहा था कि एम्स के लिए प्रस्तावित 200 एकड जमीन मे से 50 एकड और जमीन डीएमसीएच को जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा ; ताकि डीएमसीएच की भी गरिमा बनी रहे एवं पठन पाठन के साथ अन्य असुविधा न हो ।प्रतिनिधिमंडल इस आशय का एक मांगपत्र माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार श्रीमान नितीश कुमार जी को दरभंगा जिलाधिकारी श्रीमान राजीव रौशन के माध्यम से सौपा । संगठन के पदाधिकारीयो ने ई मेल के माध्यम से भी अलग से माननीय मुख्यमंत्री जी को इस आशय का मांगपत्र प्रेषित किया है ।
“एम्स बनाओ:डीएमसीएच बचाओ ” संयुक्त सहयोग समिति के प्रतिनिधिमंडल मे आई.एम.ए दरभंगा के अध्यक्ष डाॅ सुशील कुमार ,आई.एम.ए के सचिव सह प्रवक्ता डाॅ.आमोद कुमार झा एवं संयुक्त सचिव भरत कुमार, डीएमसीएच एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ.भरत प्रसाद, आई.एम.ए के पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ रमण कुमार वर्मा एवं डा.गौरीशंकर झा शामिल रहे ।