समस्तीपुर। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अग्निपथ स्कीम के विरोध में आगामी सात अगस्त यानि क्रांति दिवस पर आयोजित प्रतिरोध मार्च व प्रदर्शन की सफलता को लेकर समस्तीपुर शहर के धरमपुर स्थित विधायक आवास पर एक बैठक आयोजित हुई l अध्यक्षता स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा संचालन जिला राजद सचिव राकेश यादव ने की l
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। यह भी कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार सभी मोर्चे पर विफल है। आए दिन लूट, छिनतई, अपहरण, दुष्कर्म की घटनाएं घट रही है। किसानों को उर्वरक नहीं मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार में मंहगाई एवं बेरोजगारी से आवाम त्रस्त है। पेट्रोल- डीजल, गैस सिलेंडर, यूरिया खाद एवं खाद्य पदार्थो में मंहगाई चरम पर पहुंच गया है। ग्रेजुएट युवा पकोड़े तलने पर मजबूर हैं। डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है l
31 Jul 2022