#MNN@24X7 सरायरंजन, आज दिनांक 08/04/2024 को सरायरंजन प्रखंड के अंतर्गत नौआचौक पंचायत के वार्ड संख्या 11 में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के सौजन्य से जल चौपाल किया गया।
जिसमे संस्था से अनुष्का आर्य ने समुदाय के लोगो को जल संरक्षण ,रख रखाव ,टंकी सफाई, साफ सफाई ,जल जांच, आदि पर बताया जिससे समुदाय के लोग जल के प्रति जागरूक हो मौके पर अनुष्का आर्या,उजाला कुमारी,पुष्पांक जगनू महतो, मोहम्मद कलाम ,सजदा प्रवीण एवं समुदाय के लोग उपस्थित रहे।