आज दिनांक 03.06.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के यशस्वी माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं कर्मठ कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में माननीय कुलपति महोदय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में उत्साह का संचरण तो होता ही है, साथ ही अनुशासन, गरिमा एवं ऊर्जात्मक संस्कार की अभिवृद्धि होती है ।गर्मी की छुट्टियों में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखकर प्रतीत होता है कि वे काफी ऊर्जावान हैं एवं देश की एकता अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए स्वयं को तैयार कर रहे हैं।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के जोश विश्वविद्यालय के लिए सुखद और प्रेरणादाई है ।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमेशा से बच्चों में सामाजिक दायित्व बोध कराने का सबसे बड़ा शैक्षिक धरातल है ।ऐसे आयोजन से जहां एक ओर युवा शक्ति एवं जोश का पता चलता है वहीं दूसरी ओर समाज में राष्ट्र के प्रति जागरूकता लाने का सबल और सशक्त माध्यम भी है।
इस अवसर पर एम एल एस एम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर मंजू चतुर्वेदी कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर कालिदास झा एवं महात्मा गांधी कॉलेज दरभंगा के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ज्वाला चंद्र चौधरी के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ विनोद बैठा एवं डॉक्टर आनंद प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे।