दरभंगा। आई.एम.ए. दरभंगा के सचिव सह प्रवक्ता डाॅ.आमोद कुमार झा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आज आई.एम.ए दरभंगा की एक बैठक अध्यक्ष डाॅ.सुशील कुमार की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।
इस बैठक में संयुक्त सचिव डाॅ.भरत कुमार के संयोजकत्व में 31 मई को “विश्व तम्बाकू निषेध दिवश ” के अवसर पर संध्या 4 बजे डीएमसी ऑडिटोरियम में एक बृहत कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें तम्बाकू के विभिन्न स्वरूपो में सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक दुष्प्रभाव तथा ससमय उससे प्रभावी छुटकारा के उपायो पर विस्तृत चर्चा होगी ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. ए .के. गुप्ता तम्बाकू से फैल रहे रोग,उसके लक्षण, बचाव,रोग के निदान,दवा एवं योग आदि विषयो पर चर्चा करेगे। इसके साथ ही मनोचिकित्सक डाॅ.प्रकाश झा तम्बाकू सेवन से मानसिक विसंगतियाँ व उसके निदान पर विचार रखेंगे।
इस कार्यक्रम में आप स्वयं भी अपने साथियो के साथ भाग लेकर तम्बाकू जैसी महत्वपूर्ण सामाजिक दुर्व्यसन के प्रति समाज मे जागरूकता बढाने एवं इससे छुटकारा पाने में आई.एम.ए. के साथ हाथ मिलाकर सहयोग करें।