आज संध्या 4:30 बजे। विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री अभय मिश्रा के मार्गदर्शन और प्रांत उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में तथा सह जिला मंत्री अभिषेक जी सह जिला संयोजक अविनाश जी सेवा प्रमुख संजीव जी के कुशल नेतृत्व में शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के विरोध में विहिप परिवार द्वारा दरभंगा के कर्पूरी चौक पर पुतला दहन , श्रध्दांजली सभा और विरोध प्रदर्शन किया।जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित थे इस घटना पर जिला मंत्री अभय मिश्रा ने कहा कि हर्ष के हत्यारे को फांसी की मांग विश्व हिंदू परिषद करता है और सरकार से यह पूछना चाहता है कि कब तक हमारे सब्र की परिक्षा लेगी सरकार ? अब बहुत हो गया अगर एक सप्ताह में न्याय नहीं मिला तो विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के कार्यकर्ता संसद का घेराव करेंगे ।
इस कार्यक्रम में धर्माचार्य प्रमुख श्री उमेश राऊत जी , सी ए ए प्रमुख कल्पेश, प्रसार प्रमुख हेमंत जी , अखाड़ा प्रमुख श्री विजय सहनी जी , केवटी से सह संयोजक कृष्णा जी , सिंहवाड़ा प्रखण्ड से राजन जी इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर श्रध्दांजली दिया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जिला मंत्री अभय मिश्रा ने धन्यवाद दिया और कहा कि हिंदू समाज को इसी तरह संगठित होकर कार्य करना है ।
24 Feb 2022