प्रतिदिन एक घंटा योगाभ्यास कर अपने मन एवं तन को स्वस्थ रख सकते हैं : गोपाल जी ठाकुर

आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लहेरियासराय स्थित कुंवर सिंह कॉलेज पर विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद दरभंगा गोपाल जी ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि एमएलसी हरी ने भाग लिया। विश्व योग दिवस एनएसएस इकाई के एस कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अमित कुमार सिन्हा एवं नेहरू युवा केंद्र दरभंगा द्वारा यह कार्यक्रम संयुक्त रुप से आयोजित किया गया था।

मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य,प्रो लक्ष्मण प्रसाद जयसवाल के द्वारा अतिथियों का मिथिला की परंपरा अनुसार पाठ चादर एवं माला से स्वागत किया गया विश्व योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय से जुड़े छात्र छात्राओं शिक्षक एवं कर्मचारी के द्वारा भाग लिया तथा योगाभ्यास किया गया।


मौके पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने योगाभ्यास पर जोर देते हुए आगे भी इसी तरह से योग करने के संकल्प लिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षक एवं कर्मियों को विश्व योग दिवस की बधाई देते हैं साथ ही इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहना चाहते हैं कि आने वाले दिनों में देश में बड़े पैमाने पर योग दिवस के अलावा योगाभ्यास पर बल दिया जाएगा। आज 157 देशों में योग,दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी योग दिवस मनाया जा रहा है। हम उन्हें धन्यवाद और बधाई देते हैं।

इस अवसर पर एमएलसी हरि सहनी ने कहा आज हम सभी विश्व योग दिवस मना रहे हैं। मगर देश के प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि सिर्फ आज ही के दिन योगाभ्यास ना कर प्रतिदिन योगा अभ्यास करें और अपने शरीर को स्वस्थ रखते हुए देश को स्वस्थ रखने का संकल्प लें। उन्होंने कहा योगाभ्यास एक ऐसी चीज है जिसमें तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। हमें इसे अपने दैनिक जीवन में प्रतिदिन एक घंटा संकल्प के साथ अवश्य ही शामिल करना चाहिए