#MNN@24X7 दरभंगा। मिथिला के समग्र विकास को लेकर थे प्रतिबद्ध। नारी शिक्षा की अलख जगाई थी महाराजा ने। उक्त बातें एपेक्स फाउंडेशन के तत्वावधान में लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह की पुण्यतिथि पर बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ.संत कुमार चौधरी ने कहीं।’महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह का राष्ट्र प्रेम’ विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ.चौधरी ने मिथिला के अभुत्थान के लिए महाराजा की दूरदृष्टि को अनुपम बताया।
मुख्य वक्ता शास्त्रचूड़ामणि विद्वान डॉ.मित्रनाथ झा ने शैक्षिक, राजनैतिक,सांस्कृतिक, आर्थिक एवं औद्योगिक विकास के लिए क्षेत्र में मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता को महाराजा के ऐतिहासिक अवदान की संज्ञा दी। साथ ही डॉ.झा ने महाराजा के गौसेवा के प्रति समर्पण की विस्तार से चर्चा दरभंगा के मिर्जापुर गौशाला को राष्ट्रीय महत्व का बताया।
अध्यक्षीय उद्बोधन के क्रम में प्रो.अलखनिरंजन सिंह ने राज दरभंगा की विरासत को सहेज कर रखे जानें पर बल दिया। साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रमों में तन,मन,धन से समर्पित रहने का वचन दिया । स्वागत भाषण के क्रम लाईब्रेरी के सचिव प्रो.तरुण मिश्र ने एपेक्स फाउंडेशन के प्रति आभार जताते हुए आगे से लाइब्रेरी द्वारा इस कार्यक्रम को बृहत रूप से किए जाने की बात कही।
स्नातकोत्तर मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ.रमेश झा,पूर्व स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डॉ.जीवानंद झा,के.एस.कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक डॉ.अशोक सिंह आदि ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। मौके पर संतोष कुमार झा, शांतिमोहन मिश्र,विजय मिश्र, सुजीत कुमार,परमानंद झा,शाश्वत मिश्र, विवेक कश्यप,सौरभ गिरी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शी सदस्य उज्जवल कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।