#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सबसे जरूरी है कि आप अपने और अपने बच्चों के लिए खड़े होइए। पदयात्रा के दौरान लोग मुझसे कहते हैं कि हम तन, मन, और धन से आपके साथ हैं। लेकिन मुझे इतना मालूम है कि बिहार का समाज, जो अपने बच्चों के साथ खड़ा नहीं है वो हमारे साथ क्या खड़ा होगा?
उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों के भविष्य के साथ नहीं खड़े है। आपका बच्चा पढ़ लिखकर घर में बेरोजगार बैठा हुआ है लेकिन आपको अपने बच्चे की चिंता नहीं है। आपको तो लालू यादव के लड़के की चिंता है, किसी को मोदी जी के 56 इंच के सीने की चिंता है। जब आप अपने लड़के की चिंता नहीं करेंगे तो क्या हम आपके लड़के की चिंता करेंगे? यही बताने आये हैं, समझ में आये तो बहुत अच्छा नहीं तो जीवन में जिसका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उसका झंडा लेकर घूमते रहिए, इससे बिहार की दशा नहीं सुधरने वाली।