#MNN24X7 दरभंगा, 26 जुलाई, जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के निर्देशानुसार प्लस टू भगवान दत्त यादव उच्च विद्यालय पोहदी बेला घनश्यामपुर दरभंगा में विकसित बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार के युवाओं कोई दी जा रही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दिया गया।
जिला प्रबंधक जिला निबंधन परामर्श केंद्र दरभंगा श्री विकास कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवक और युवतियों को चार प्रतिशत एवं एक प्रतिशत साधारण ब्याज के साथ 04 लाख रुपये तत्काल उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने कहा के युवक और युवतियों द्वारा शिक्षा पूरा होने के एक साल बाद अगर कोई युवक युवतियां चार साल का कोर्स कर रहा है, उन्हें अपना कोर्स पूरा होने के एक साल बाद ही साधारण ब्याज सहित 84 किस्तों पर ऋण लौटना होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 12वीं पास बेरोजगारी युवक/ युवतियों जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष है को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत एक हजार रुपये की राशि दो वर्षों तक प्रतिमाह दी जाती है, जबकि कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 से 33 वर्ष के उम्र वाले छात्र-छात्राओं को कुशल युवा केंद्र के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा, कम्युनिकेशन स्किल एवं सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिया जाता है।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य, विकास मित्र, केवाईपी के संचालक आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।