*पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों को किया जाएगा जागरूक*

दरभंगा, 28 अप्रैल 2022 :- विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत *आर्थिक हल युवाओं के बल* के अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम  की विस्तृत जानकारी पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को देने हेतु प्रत्येक प्रखंड में एक दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है।
         जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा इसके लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र दरभंगा के 01-01 पदाधिकारी एवं 03-03 सिंगल विंडो ऑपरेटर को नामित करते हुए 04 जागरूकता दल का गठन किया गया है,जो रोस्टर के अनुसार प्रखंडों में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे।
       जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया जागरूकता कार्यक्रम के अनुसार 04 मई को दरभंगा सदर प्रखंड में, 05 मई को बहादुरपुर प्रखंड, 06 मई को हनुमाननगर, 07 मई को बहेड़ी, 09 मई को हायाघाट, 11 मई को बेनीपुर, 12 मई को घनश्यामपुर, 13 मई को गौड़ाबौराम, 14 मई को बिरौल, 17 मई को कुशेश्वरस्थान, 18 मई को कुशेश्वरस्थान पूर्वी, 19 मई को मनिगाछी, 20 मई को तारडीह, 21 मई को किरतपुर, 23 मई को केवटी, 24 मई को जाले, 25 मई को सिंहवाड़ा एवं 26 मई को अलीनगर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
       जागरूकता कार्यक्रम में उस प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका), प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड समन्वयक, शिक्षा विभाग, प्रखंड प्रमुख, सभी मुखिया, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी सरपंच, सभी विकास मित्र, प्रखंड में संचालित बिजनेस स्किल्स एवं डेवलपमेंट सेंटर तथा स्किल डेवलपमेंट सेंटर के संचालक शामिल होंगे।