जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। मगर सावधानी के साथ क्योंकि एक कहावत है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी। यह घटना दरभंगा में आर्मी के दौर का अभ्यास कर रहे युवक के साथ घटित हुई। मगर भाग्य ने उनका साथ दिया और कोचिंग संस्थान और वहाँ के स्टूडेंट के सहयोग से उस युवक की जान बच गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा में NH57 पर बीते दिनों एक युवक जो आर्मी के दौर की तैयारी कर रहा था। अभ्यास के दौरान अचानक से एक तेजरफतार बस ने उसे धक्का दे दिया,जिससे युवक की हालत बहुत गम्भीर हो गयी। मगर स्थानीय लोगों और कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों सहयोग से युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर युवक की जान बचाने के लिए इलाज के लिए पैसों की भी ज़रूरत थी। तभी क़ादिराबाद में मौजूद जे के instutue के छात्रों और अध्यापक के सहयोग से मिलकर युवक को बचाने के लिए रुपयों की सहयोग राशि जमा कर ली गयी। तत्पश्चात उस युवक की तुरंत इलाज करवा कर जान बचायी गयी।

इस सराहनीय कार्य के लिए उपस्थित लोगों ने जेके इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार को बहुत धन्यवाद दिया। साथ ही जेके इंस्टीट्यूट के सभी सदस्य का भी उपस्थित लोगों ने शुक्रिया कियाl क्योंकि सबों ने साथ मिलकर दिन रात के प्रयास के बाद ही कन्हैया पासवान को एक नई जिंदगी मिली है। इसके साथ ही आर्मी फैमिली,दरभंगा रेसर lnmu राज कैंपस ने भी सबों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।