20 जनवरी को प्रखण्ड- अंचल कार्यालय पर होगा विशाल प्रदर्शन।


बहादुरपुर(दरभंगा), 15 जनवरी 2022. भाकपा(माले), खेग्रामस व मनरेगा मजदूर सभा के सयुंक्त आह्वान पर आवेदन लो काम दो, पर्चा दो आंदोलन के तहत 20 जनवरी को बहादुरपुर प्रखण्ड- अंचल व मनरेगा कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन को लेकर जगह- जगह बैठक आयोजित हुआ। आज रामभद्रपुर मुशहरी, श्रीरामपिपरा और मधुबन पोखरभिंडा में बैठक हुआ। बैठक में भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, जिला परिषद सदस्य पति हरि पासवान, दोरिक पासवान, शिवबालक पासवान, बिरंचि पासवान, मोकिम, रीता देवी, शिवजी पासवान, वकील पासवान आदि ने शिरकत प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट।