हाथों पर मेंहदी से लिखा मांगों का संदेश भेजे मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव के व्हाट्सएप पर
पीएचसी व सीएचसी पर महाजुटान, टिकाकरण पूर्णतः बाधित-आशा संयुक्त संघर्ष मंच
#MNN@24X7 दरभंगा 10 अगस्त, आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 12जुलाई से जारी ऐतिहासिक हड़ताल आज 30वें दिन और भी व्यापकता के साथ इस मौके पर जिला के केवटी, बहादुरपुर, जाले, हायाघाट, हनुमाननगर, सिंघवारा, बहेड़ी, सदर, तारडीह, मनीगाछी, विरौल, कुशेश्वरस्थान सीएचसी व पीएससी परिसर में भूख के खिलाफ मासिक मानदेय के लिए आशाओं ने आज टिकाकरण जांच को पूर्णतः ठप्प कर दिया। इस दौरान सीएचसी व पीएचसी धरनास्थल से मेंहदी से अपने अपने हाथों पर मांगों से सम्बंधित नारा मोदी सरकार मुर्दाबाद, नीतीश-तेजस्वी खोलो कान, पारितोषिक नही मानदेय चाहिए आदि नारा लिखा फोटो मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव के व्हाट्सएप पर आंदोलन का संदेश भेजकर कुमकर्णी निद्रा में सोई सरकार को जगाने का प्रयास किया और मांगों व हड़ताल से अवगत किया है।
इस अवसर पर खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह आंदोलन के नेता देवेन्द्र कुमार व ऐक्टू के जिला प्रभारी डॉ उमेश प्रसाद साह ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के आंदोलन ने सरकार को सोचने पर मजबूर कर देगा और सरकार हठधर्मिता को छोड़कर सम्मानजनक वार्ता कर हड़ताल समाप्त करवाना चाहिए। वर्षा के वजह से ग्रामीण स्वस्थ्य की स्थिति बिगड़ रहा है। वहीं आशा कार्यकर्ता संघ(गोपगुट) के जिला नेत्री सविता कुमारी व संघर्ष मंच के नेत्री संयोगिता चौधरी ने कहा कि जब तक पीएचसी व सीएचसी के आशा भूखा है तो महिला सशक्तिकरण की बात करना बेईमानी है।
आज के आंदोलन का नेतृत्व विभिन्न प्रखण्डों के पीएचसी व सीएचसी पर अमिरा देवी, सुनैना कुमारी, निलम देवी, संयोगिता चौधरी, रंजू झा, अनवरी बानो, चमन आरा, आशा देवी, गीता देवी, सविता कुमारी, सरिता देवी, संयोगिता चौधरी, लीला देवी, पुनम देवी, रेखा देवी, बिभा देवी, अंजू कुमारी, पुष्पा कुमारी, अंजू देवी, नीतु चौधरी, बेबी देवी, विनीता देवी, पूनम कुमारी, आशा देवी, अनीता देवी, शहनाज खातुन सुनैना देवी, अनिता दास, इन्द्रा देवी, लीलावती देवी, किरन कुमारी, ललिता देवी, रेणु चौधरी, रीता झा, पूनम कुमारी, जाहिरा खातुन, शाहिदा खातुन, नीलम देवी, सरिता देवी, पुतुल देवी, रानी देवी, रिचन देवी, साधना देवी, समीमा खातुन, शयामा देवी, वन्दना देवी, अनीता देवी आदि ने संबोधित किया ।