बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज होगा- गंगा प्रसाद पासवान।
उजियारपुर , 1 फरवरी 2022 ।
पतैली पश्चिमी के वार्ड 2 में स्थित कोरबद्धा स्कूल के प्रांगण में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मो. अलाउद्दीन की अध्यक्षता में आगामी 20 फरवरी 2022 को होने वाले प्रखंड सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या जुटाने, सदस्यता अभियान चलाने, डब्बा कलेक्शन करने, और पार्टी का लेवी जमा करने आदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ। पंचायत के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों में से 7 सदस्यों का एक पंचायत कमेटी बनाया गया। जिसमें ललित कुमार सहनी को सचिव व राजीव कुमार को अध्यक्ष और मुन्ना कुमार सिंह को सह सचिव चुना गया। साथ ही सदस्य के रूप में बब्लू कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विनो दास चुने गए।
सम्मेलन में उपस्थित मो. अलाउद्दीन, गंगा प्रसाद पासवान, अर्जुन दास, महेश प्रसाद सिंह, सुंदेश्वर पासवान, बौधू सिंह, बालेश्वर सहनी, रामू सहनी आदि उपस्थित थे।
01 Feb 2022