दरभंगा। दिनांक 22 जून बुधवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी जय प्रकाश झा व केएस कॉलेज पूर्व अध्यक्ष अनीश चौधरी ने एलएनएमयू कुलपति को ज्ञापन सौंप केएस कॉलेज पर सेंटर मैनेज करने का आरोप लगाया है।
इस बाबात छात्र नेता व यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी जय प्रकाश झा ने कहा की अप्रैल कए महीने में इंजीनियरिंग कॉलेज का परीक्षा सेंटर केएस कॉलेज में रखा गया था। जहाँ पर कॉलेज प्रशासन के मिलीभगत से परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली किया गया। छात्रों से पैसा लेकर सेंटर मैनेज किया गया। छात्रों को एकांत रूम में ले जाकर चोरी करवाया गया हैं। छात्रों के लिए मोबाइल और सॉल्वर की भी व्यस्था की गई थी। छात्रों के लिए राइटर तक का व्यस्था किया गया था।
एक प्रतिष्ठित संस्थान में इस तरह का काम होना यह बहुत ही शर्मनाक है। इन कार्यों से कॉलेज का नाम भी बदनाम हो रहा हैं और साथ ही साथ छात्रों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। कॉलेज में हुए इस परीक्षा के कारण शिक्षकों और कर्मचारियों में भी असंतोष की भावना है। कॉलेज में शिक्षक और कर्मचारियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का यह सिलसिला लगातार जारी है। इससे सभी कॉलेज कर्मी आक्रोषित हैं।
जेपी ने बताया कि जानकारी अनुसार नये प्राचार्य एलपी जायसवाल के योगदान के उपरात शिक्षकों के साथ हुई पहली बैठक में ही कुछ शिक्षकों ने खुलेआम परीक्षा सेंटर बेचने का मामला उठाया था। जिसपर किसी तरह की कार्रवाई नहीं किया गया। कुछ लोगो के वजह से यह सिलसिला पिछले कई सालो से लगातार जारी है। हमारी मांग हैं की इसकी तत्काल जांच की जाए। सेंटर पर कैसे परिक्षक को नियुक्त किया गया हैं और किस आधार पर किया गया हैं इसकी जांच हो।
कैसे एक अतिथि शिक्षक को इतने बड़े परीक्षा के लिए परीक्षा नियंत्रक बनाया गया। इसकी भी जांच हो इस पूरे घटनाक्रम में जो भी लोग शामिल हैं। उनके ऊपर तत्काल कार्रवाई की जाए। परीक्षा की मॉनिटरिंग विश्वविद्यालय अपने स्तर से करें। अगर मांगो पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हमलोग आगे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।