आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा इंटर कला संकाय रिजल्ट में दरभंगा जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली एमआरएम कॉलेज की छात्रा सौम्या सुगंध को सम्मानित किया गया । मौके पर पूर्व छात्रसंघ परिषद सदस्य राहुल राज ने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि आज बेटियां शिक्षा के साथ साथ हर क्षेत्र में अपने परिवार एवं समाज का नाम ऊंचा कर रही है । राहुल ने कहा कि एक समय बेटियों को घर की दहलीज पार करने से रोका जाता था पर आज बेटियां घर की चौखट भी पार कर रही है और हर क्षेत्र में अव्वल भी आ रही है ।


वहीं रंजन कुमार ने कहा कि सौम्या का रिजल्ट दर्शाता है कि लड़कियां अब हर क्षेत्र में लड़कों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है ।मौके पर प्रदीप कुमार ,प्रिया बाला , साक्षी सृजा माला कुमारी , ज्योति नारायनम , प्रभाकर कुमार ,शिवानी कुमारी , शंकर कुमार , अमृता प्रियम आदि ने सौम्या को इस उपलब्धि पर ढेर सारी बधाई दी ।