विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय भूगोल विभाग, ल० ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में इंडिया मिटियोरोलोजिकल सोसाइटी के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस वर्ष पर्यावरण दिवस का विषय है: ओनली वन अर्थ। पूरी आकाश गंगा में शायद पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जहाँ जीवन है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प लेते है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी जीवन संरक्षित रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो० संतोष कुमार ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने छात्र – छात्राओं को इस दिवस की महत्वत्ता पर व्याख्यान दिया तथा प्राकृतिक पर्यावरण को स्वच्छ रखने पर बल दिया।
कार्यक्रम के मुख्य आमंत्रित वक्ता के रूप में श्री आनन्द शंकर (वैज्ञानिक-सी०) भारत मौसम विभाग, पटना ने “पर्यावरण जिम्मेदारी, जलवायु परिवर्त्तन तथा आपदा संबंधित जोख़िम पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विश्व तथा भारत में बदलते जलवायु का वातावरण पर विपरीत प्रभाव की समीक्षा की तथा चक्रवातों के बदलते स्वरूप पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
आनंद शंकर ने बताया कि इस वर्ष बिहार में बिहार में औसत से अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है। जून के चौथे हफ़्ते तक वर्षा अत्यधिक मात्रा तथा तीव्रता से होने की प्रबल संभावना है । उन्होंने छात्रों को मौसम आधारित मोबाइल एप्लिकेशन जैसे मेघदूत ,मौसम सचेत एवं दामिनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में काफी अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय शिक्षक डॉ० अनुरंजन ने प्राकृतिक वातावरण के महत्व तथा संरक्षण पर प्रकाश डाला। डॉ० मनु राज शर्मा ने व्याख्यान में भाग लेते हुए भारतीय जलवायु के परिपेक्ष्य में जलवायु परिवर्त्तन के संबंध में चर्चा की इस कार्यक्रम की सफलता के लिए भारत मौसम विभाग, पटना के निदेशक श्री विवेक सिन्हा एवं मौसम वैज्ञानिक श्री संदीप कुमार के प्रति विभाग में आभार ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम के दौरान विभागीय कर्मी श्री रणधीर प्रसाद “रणवीर”, श्री अनिल कुमार, श्री उदय कुमार उदेश, मो० रिजवान एवं श्री पवन कुमार झा उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम में शोधार्थी श्री रामसेवक भारती, सोनू कुमार दास, पूर्व छात्र वरूण एवं पंकज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।