दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत चुना भट्टी वार्ड नंबर 14 में एक महिला को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले रामनवमी में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा टावर के पास चाकू बाजी हुई थी जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया था।जिसका केस भी नगर थाना में दर्ज की गई थी।

इस घटना की नगर थाना की टीम के द्वारा काफी खोजबीन की गई मगर एक व्यक्ति नहीं मिला। आज उक्त व्यक्ति के मम्मी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और विश्वविद्यालय थाने के हवाले कर दिया। विश्वविद्यालय थाना के द्वारा उक्त महिला को थाना लाकर मामला समझा गया। उसके बाद उसे नगर थाना के हवाले कर दिया।