◆राष्ट्रीय सम्मेलन से देश में रोजगार के लिए आंदोलन की रूपरेखा होगी तय-आरवाईए।
दरभंगा। इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के सातवां राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने दरभंगा से 7 सदस्यीय प्रतिनिधि इनौस के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में रवाना हुए। इनौस का 7वा राष्ट्रीय सम्मेलन 10–11 सितंबर 2022 को निलांबर – पीताम्बर नगर, डाल्टनगंज पलामू, झारखंड में आयोजित होगी ।जिसमें देश भर से हजारों प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
देश व राज्यों में मौजूदा सरकारों के घोषणा के बावजूद रोजगार पर चर्चा ना करना गंभीर और असंवेदनशीलता को दर्शाता है। कुछ महीने पहले ही एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 47 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है ।इसलिए आरवाईए के राष्ट्रीय सम्मेलन से पूरे देश भर में रोजगार के सवाल पर आंदोलन की रूपरेखा तय करने हेतु विस्तार से चर्चा होगी ।
यह सम्मेलन देशभर के नौजवानों के रोजगार के अधिकार के लिए निर्णायक आंदोलन साबित होगा। सम्मेलन में प्रतिनिधि के रूप मे दरभंगा से अमित कुमार पासवान, दिलीप कुमार, राहुल राज,संतोष कुमार, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार पासवान शामिल होने के लिए रवाना हुए।साथ में समस्तीपुर के भी 3 सदस्य प्रतिनिधि रंजीत राम राज्य उपाध्यक्ष, धर्मेन्द्र कुमार, विक्की विराट और आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारी महासचिव प्रसेनजित कुमार भी शामिल हैं।