दरभंगा। इन दिनों दरभंगा सहित पूरे बिहार में रेकर्डतोर ठंड पर रही है। ठंड ऐसा के कंपकंपी ला दे ऐसे मौसम में बचने का उपाय आग की गर्मी ही होती है। जिससे ठंड में राहत मिलती है। सरकारी स्तर पर अलाब की व्यवस्था काफी कम है। सामाजिक स्तरों पर जब तक आमजनों की मदद नही होगी तब तक राहत पाना मुश्किल होगा। पिछले कई दिनों से वार्ड 29 के पूर्व पार्षद सह जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. अब्दुस ससलाम (डॉ. मुन्ना खान) के द्वारा अपने निजि कोष से लकड़िया खरीदकर वार्डों में अलाव जलाने का व्यवस्था किया गया।
जिससे इस कडाके की ठंड से हमजनों को कुछ राहत मिल सके, डॉ मुन्ना खान खुद से सुबह शाम हर घूम घूम कर हर दिन वार्ड के मोहल्लों के चौक चौराहो पर अलाव की लकड़ियों की व्यवस्था कर अलाब की व्यवस्था सहयोग करते रहे हैं। जिसमे मुख्य रूप जे मौलागंज मंदिर के पास,शिवकुमार के घर के चौराहा के सामने, खान चौक, शैतान चौक, रहम खान चौक,अच्छे चाय वाले की दुकान के सामने,लड्डू ट्रेलर के घर के सामने,उर्दू कसाईटोला चौराहे पर इत्यादि कई जगहों पर लकड़ी का अलाव जलाने का काम किया। लगातार तीन दिनों से सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। वही उन्होंने कहा कि नगर निगम न के बराबर इस ठंड में राहत दे रही है,असल मे नगर निगम इस ठंड में खुद ही जम गई है। नए नगर आयुक्त,नए महापौर,नए उपमहापौर से अपील है गरीब जनता के टैक्स के पैसे का सदुपयोग करें और इस कराके की ठंडक में जगह जगह पर अलाव जलाकर आमजन को ठंड से राहत पहुंचाने का काम करें, अलाव की लकड़ियों की व्यवस्था अभी तक नगर निगम द्वारा नहीं हुई है, ना तो किसी बात में नथी चौक चौराहे पर नगर निगम द्वारा अलाव जलाने का काम किया गया है, जबकी होना तुझे चाहिए की सुबह शाम दोनों समय अधिक से अधिक जगहों पर शहर में अलाव जलता रहे। लेकिन ऐसा नहीं हो पारहा है कहां है अभी तो बस ऊंट के के मुंह में जीरे की तरह किसी एक जगह पर कुछ लड़कियां गिराकर खानापूर्ति की जाती है।
डॉ. मुन्ना खान ने कहा जब तक जहा तक मुझसे बन पड़ेगा हर परिस्थिति में हर हालात में मैं अपने वार्ड की जनता व गरीब जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।
19 Jan 2022