#MNN@24X7 दरभंगा, ईडीआईएफ फार्मा फैक्ट्री का शिलन्यास पंडौल उद्योग क्षेत्र में समीर महासेठ उद्योग मंत्री, बिहार सरकार द्वारा किया गया। मंत्री ने कहा कि मिथिला को विकास की ओर ले जाने के लिये ये एक बड़ा कदम है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे विभाग के हर कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ अपने काम को निष्पादन कर रहे है, हमने विभाग के सहयोग से ऐसा प्रणाली बना दिया के अगर कोई उद्योगपति बिहार में उद्योग करना चाहते है तो वो हमारे विभाग में सारे अहर्त्ता के साथ अपने कागजात जमा करे दे, तो एक सप्ताह के अन्दर उन्हे उद्योग क्षेत्र में जमीन आवंटित कर दी जायेगी।
मंत्री ने बिहार के लोगों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा व्यापार करे और ज्यादा से ज्यादा से उद्योग स्थापित करें ताकि बिहार के लोगो को रोजगार के लिये बिहार से बाहर न जाना पड़े। सरकार उद्योगपतियों को हर संभव सहयोग करने को तैयार है। ईडीआईएफ फार्मा फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर फैज अहमद एवं वाइस प्रिसीडेंट एन0के सक्सेना ने बताया कि माननीय उद्योग मंत्री ने पंडौल उद्योग क्षेत्र में जमीन आवंटन कराने में पुरा सहयोग किया है।मंत्री ने उद्योग विभाग में बहुत ही अच्छा प्रणाली बना दिया है,जिससे हम जैसे लोगों को बिहार में उद्योग करने में काफी सहूलियते दी गई है। इसके लिये उन्होंने मंत्री समीर महासेठ, उनकी टीम एवं राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर ईडीआईएफ फार्मा फैक्ट्री के टेक्निकल हेड अफजल अहमद, मार्केटिंग कोर्डिनेटर फेराज एवं ईडीआईएफ फार्मा फैक्ट्री की टीम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, पूर्व विधायक, डॉ0 फराज फातमी, मधुबनी के मेयर, अरूण राय, डिप्टी मेयर अमानुल्ला खान, शायदा बानू, डॉ0 मशकुर उस्मानी, रामशिला अस्पताल के डॉ0 फैज अहमद, डॉ0 इफत जमां, चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सुनील, आरजेडी, मधुबनी के अध्यक्ष नसीम, डॉ0 सैयद मो0 अली एवं मधुबनी और दरभंगा के समाजिक एवं पारिवारिक लोग मौजूद थे।