#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, शांति एवं सौहार्दपूर्ण ईद एवं रामनवमी मनाने को लेकर मंगलवार को ताजपुर थाना पर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
ईद, रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा में डीजे का इस्तेमाल नहीं करने, ईद के दौरान बाजार क्षेत्र में बड़ी गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगाने, दुर्गापूजा स्थल पर सीसीटीवी लगाकर निगरानी करने, लहेरियाकट बाईक चलाने पर रोक लगाने, विभिन्न ईदगाह एवं भीड़ भाड़ वाला चौक- चौराहे पर मजिस्ट्रेट तैनात करने, हुडदंगियों पर कारवाई करने समेत अन्य निर्णय लिया गया। विभिन्न राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण ईद एवं रामनवमी संपन्न कराने में सहयोग देने की अपील की गई।
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ गौरव कुमार ने की। संचालन थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने किया। बैठक में आरo ओo, इंस्पेक्टर के अलावे भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, भाजपा के राजकुमार राय, पूर्व प्रमुख सुरेश राय, राजद नेता मोo तबरेज आलम, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, वार्ड पार्षद राजीव सुर्यवंशी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने बैठक में उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।