दरभंगा, 12 अगस्त 2022 :- जिला दंडाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के कर कमलों से माउस का बटन क्लिक कर जिला दंडाधिकारी दरभंगा का न्यायालय के लिए एग्जीक्यूटिव कोर्ट इनफॉरमेशन सिस्टम का शुभारंभ किया गया।
माननीय उच्च न्यायालय में एन आई सी के कार्यरत पदाधिकारी गण द्वारा इस ई.सी.आई.एस. सिस्टम को विकसित किया गया है।
ई.सी.आई.एस का यू. आर. एल. https://ecis.bih.nic.in है, जिसे दरभंगा एन.आई. सी. द्वारा दरभंगा जिला के वेबसाइट पर स्थापित कर दिया गया है। जिसके सहारे संबंधित विद्वान अधिवक्ता, पक्षकार एवं कोई भी आम जनता जिला दंडाधिकारी, दरभंगा न्यायालय के सभी मामलों की सुनवाई की स्थिति, सुनवाई हेतु पड़ने वाली तारीख एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अपने मोबाइल पर भी अवलोकन कर सकते हैं, इस तरह अब उन्हें काफी सहूलियत होगी। ।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव झा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, आईटी प्रबंधक संजय कुमार सहनी एवं विद्वान अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
13 Aug 2022