#MNN@24X7 समस्तीपुर, उजियारपुर के 10 वर्षों तक रहे भाजपा सांसद सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय एवं समस्तीपुर लोजपा सांसद प्रिंस पासवान से उनके लोकसभा क्षेत्र से संबंधित 17 सवाल भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जनहित में पूछा है-
उन्होंने सांसद द्वय से सवाल पूछा है कि वे अपने क्षेत्र के करीब 250-250 पंचायत में से एक पंचायत का नाम बताएं जहां खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रति यूनिट 5 का 5 किलो राशन उपभोक्ता को मिलता हो?
माले नेता ने 2सरा सवाल पूछा है कि क्या उनके क्षेत्र के अंचलों में बिना घूस लिए दाखिल- खारिज, एलपीसी किया जाता है?
3सरा सवाल पूछा है कि आंगनबाड़ी केंद्र से बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा प्रति महीने 2 हजार रुपये वसूली रोकने का उन्होंने क्या उपाय किया?
4था सवाल माले नेता ने पूछा कि आवास योजना के लाभूक से 20-25 हजार रूपये प्रति आवास अवैध वसूली क्यों नहीं रोका गया?
5वां सवाल माले नेता ने पूछा कि कोई 3 पंचायत का नाम बताएं जहां शराब पूर्णरूपेण बंद हो?
6ठा सवाल पूछा गया कि कोई 5 पंचायत का नाम बताएं जहां मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार नहीं किया गया हो?
7वां सवाल दागते हुए माले नेता ने पूछा कि कोई 3 थाना का नाम बताएं जहां पीड़ित का एफआईआर, आवेदन, भूमि विवाद का निबटारा आदि कार्य बिना घूस लिए किया जाता हो?
8वां सवाल पूछा गया कि सड़क, नाला, पुलिया, स्कूल भवन जैसे विकास कार्य अनछुए रहने के बाबजूद उनका सांसद निधि क्यों लौट गया?
9वां सवाल के रूप में पूछा गया कि इस क्षेत्र से बस, ट्रेन में ठूंस- ठूंस कर मजदूर पलायन करते हैं, कितने की मौत हो जाती है, उनके शव तक वापस नहीं आ पाता है। मजदूरों का पलायन रोकने के लिए उन्होंने क्या- क्या उपाय किया?
10वां सवाल के रूप में पूछा गया कि नेशनल हाईवे ताजपुर राजधानी चौक, मुसरीघरारी चौक एवं दलसिंहसराय चौक पर राशि आवंटन, गड्ढ़ा खोदकर छोड़ने के बाबजूद औभरब्रीज क्यों नहीं बना?
11वां सवाल पूछा गया कि कृषि एवं मशाला उत्पादक क्षेत्र होने के बाबजूद कृषि आधारित कल- कारखाने, उधोग -धंधे क्यों नहीं लगाये गये?
12वां सवाल के रूप में पूछा गया कि भारत रत्न स्वo कर्पूरी ठाकुर के मुख्यमंत्रित्व काल के महत्वाकांक्षी योजना कर्पूरीग्राम- ताजपुर- पातेपुर-महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन योजना एवं मल्लाह समुदाय के राष्ट्रीय महत्व के तीर्थस्थल केबलस्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन परियोजना को शुरू करवाने में उन्होंने रूची क्यों नहीं लिया?
13वां सवाल पूछा गया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वo कर्पूरी ठाकुर के कार्यक्षेत्र ताजपुर को विधानसभा क्षेत्र का दर्जा समाप्त करा दिया गया, पुनः ताजपुर को विधानसभा क्षेत्र का दर्जा देने की लोगों की मांग पर उन्होंने क्या कारबाई की?
14वां सवाल पूछा गया कि ढ़ोली- पूसा होते हुए ताजपुर में समय समाप्ति के कागार के बाबजूद किसानहित की गंडक नहर परियोजना अधूरा क्यों पड़ी हुई है?
15वां सवाल पूछा गया कि भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर औभरब्रीज क्यों नहीं बना?
16वां सवाल पूछा गया कि बंद पड़े समस्तीपुर चीनी मिल, ठाकुर पेपर मिल, मरनासन्न मुक्तापुर जूट मिल को चालू या इसके जगह पर दूसरे कल- कारखाने क्यों नहीं लगाये गये?
17वां सवाल पूछा गया कि क्षेत्र के सैकड़ों जगहों पर विनोबा भावे, केशरेहिंद, गैरमजरूआ आम, सड़क समेत अन्य सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा है जबकी क्षेत्र के भूमिहीन भूमि के आभाव में सरकारी योजनाओं से बंचित रह जाते हैं। दबंगों से जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए वे क्या कार्य किये?
माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय चुनावी सभा में कहा था कि क्षेत्र की जनता को बैठाकर जनसमस्याओं एवं क्षेत्र की विकास से संबंधित मांगों को संग्रह कर समाधान की दिशा में बढेंगे। वे बताएं कि समस्याओं को लेकर आजतक जनता की बैठक क्यों नहीं बुलाई गई।
उन्होंने कहा का सांसद कहा कि सांसद का कार्य क्षेत्र की समस्याओं को सुनना, समझना, हल कराना, क्षेत्र से संबंधित आवाज सदन में उठाना, कानून बनाना एवं इसे लागू कराना होता है। चुनाव ही लोकतंत्र प्रणाली में ऐसा समय है जब जनता सीधे तौर पर उम्मीदवार से सवाल पूछते हैं, उनका विजन जनना चाहते हैं, कमी- कमजोरी का मूल्यांकन किया जाता है, प्रत्याशी को उसका जबाब देना पड़ता है ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।
माले नेता ने उम्मीद जताया है कि भाजपा, लोजपा सांसद, उनके दलिए अध्यक्ष एवं नेता इन प्रश्नों का उत्तर देने के साथ ही सवालों के समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे।