बढ़ते हत्या और अपराध के खिलाफ इनौस ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध जताया ।
उजियारपुर, 25 फरवरी 2022 । प्रखंड के चांदचौर पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत मंगल चौक के पास इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के बैनरतले नौजवानों ने उजियारपुर पुलिस हाजत में असम की लड़की द्वारा फांसी लगाकर जान दे दिए जाने की घटना का उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कारवाई , केवस पंचायत के पूर्व मुखिया के नृशंस हत्या की जांच कराने और सरायरंजन के रूपौली निवासी खलील रिजवी हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने , मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा एवं परिजन को नौकरी देने, नफरत की राजनीति पर रोक लगाने की मांग को लेकर इनौस के कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने हाथों में झंडे-बैनर एवं मुख्यमंत्री का पूतला के साथ जूलूस निकाल कर मंगल चौक के पास नुक्कड़ सभा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूतला फूंक कर विरोध जताया ।
सभा की अध्यक्षता इनौस प्रखण्ड अध्यक्ष पप्पू यादव ने किया । सभा को इनौस प्रखंड सचिव राहुल राय, रोहित कुमार, मधुकर कुमार ,मो० कमालउद्दीन,शिव प्रसाद गोपाल, विनोद राउत, दिलीप राय, अमरजीत पॉल , योगेन्द्र राउत, ललित कुमार, रेवती रमण चौधरी मंजय कुमार महतो, रामबली सिंह,मो० कमाल,मो० खुर्शीद,,श्रवण कुमार,मो० अरमान,माले प्रखण्ड कमेटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए जिला में बढ़ते अपराध और हत्या पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि अब तो पुलिस हाजत में भी लोग सुरक्षित नहीं है रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं असम की लड़की द्वारा उजियारपुर पुलिस हाजत में फांसी लगाकर जान दिए जाने की घटना का उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तो पुलिस पदाधिकारी के बर्दी उतार दिया जाएगा । नौजवान सभा के नेताओं ने कहा कि भाजपा आरएसएस के नफरत की राजनीति के खात्मे और रोजगार के अधिकार हासिल करने के लिए नीतीश- मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने की जरूरत है ।