आज दिनांक 16.07.2022 को प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका समुदाय आधारित प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में उद्यमिता विकास पखवारा के अवसर पर समूह से जुड़े उद्यमी हेतु समुदाय निवेश राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक बहेड़ी के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार ने जीविका द्वारा संचालित इस योजना को काफी सराहा एवं उद्यमी को बैंक की तरफ से पूर्ण सहयोग करने की भरोसा दिलाया। जिला कार्यालय दरभंगा के गैर कृषि प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह ने पुरी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया की यह बहुत ही अच्छी योजना है जिसके माध्यम से समूह से जुड़े उद्यमी अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर कर सकते हे साथ ही वह आगे अपने व्यापार को और बेहतर करने हेतु बैंक सहयोग के लिए तैयार है। इसके लिए न्यूनतम अहर्ता होना अति आवश्यक है इसमें कम से कम चालू खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक स्टेटमेंट है जिसके माध्यम से व्यापार हेतु 500000 से 25 लाख दिया जा सकता है। आज के इस वितरण समारोह में कुल 17 उद्यमी को तेरह लाख 70 हजार रुपया का डमी चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार एवं जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉ एस के प्रभाकर ने इस योजना के बारे में विस्तार से बताया।

इस मोके पर जिला कार्यालय के प्रबंधक समीर कुमार, क्षेत्रिय समन्वयक सह प्रखंड तकनीकी समन्वयक सुरभि कुमारी, लेखापाल अजीत कुमार महतो, बीडीएसपी, मैनेजमेंट कमिटी के सभी सदस्य, कलस्टर फैसीलेटर रामाशीष यादव के साथ-साथ सभी उद्यमी उपस्थित थे।