दरभंगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उतरी बिहार उद्यान समिति,दरभंगा द्वारा विगत कई वर्षों से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। आज भी धरती को हरी-भरी बनाने के लिए जन जागरण अभियान के तहत कई स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किए गए हैं। आज कुल 110 पौधे लगाए गये।
सर्वप्रथम मुख्य न्यायिक न्यायाधीश मनोज कुमार के निवास परिसर में और उनके सान्निध्य में ही न्यायालय परिसर के संपूर्ण प्रांगण में कई स्थानो पर छायादार और ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधे लगाए गए।
समिति के सदस्यों ने एएसपी विक्रम सीहांग की देखरेख में तथा उनके ही संरक्षण में बहादुरपुर थाना के विस्तृत परिसर में और यातायात नियंत्रण पुलिस थाने के प्रांगण में डीसपी बृजू पासवान और थाने के कई अधिकारियों एवं सहयोगियों के कर कमलो से अनेकानेक प्रकार के फल फूल देने वाले और छायादार पौधे लगाए गए। समिति के द्वारा प्रदत् पौधे थाना परिसर के सामने से जाने वाले राहगीरों को भी थाने के अधिकरियो द्वारा वितरित किया गया.
उत्तरी बिहार उद्यान समिति, दरभंगा का यह मानना है कि मानवकृत अनेक क्रियाओं से प्राकृतिक संतुलन बाधित हुआ है.विकास की होड़ में हमने प्रकृति की मूल संरचना को ही छिन्न भिन्न कर दिया है.बढती जनसंख्या की आवश्यकताओ पूरा करने के लिये जल, वायु, भूत्तल, मिट्टी आदि तीव्र गति से प्रदूषित हुए है.
इसके मुख्य कारण हैं वनो की बेहिसाब कटाई, रासायनिक खाद और कीटनाशकों का अत्यधिक प्रयोग तथा उद्योगों द्वारा जहरीली गैसो का उत्सर्जन आदि. परिणाम सामने है। जल स्तर गिरना, रेगिस्तान का विस्तार, तेजाबी वर्षा, बादल फटना, पहाड़ों का टूटना, अत्यधिक तूफान, बाढ इत्यादि.
इससे सुरक्षा के लिए हमें अपने स्तर पर अत्यधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे. आसपास की रिक्त भूमि, बालकनी ही नहीं बल्कि बल्कि छत पर भी पौधारोपण किया जा सकता है। इसमे सामाजिक संस्थाओं की अग्रणी भूमिका अति आवश्यक है। इस दिशा में उत्तरी बिहार उद्यान समिति, दरभंगा विगत 30 वर्षों से अपने अनेक कार्यक्रमों से सतत प्रयत्नशील है।इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के संयोजक संस्था के सक्रिय सदस्य राघवेंद्र कुमार थे।
इस कार्यक्रम में संरक्षक- डा. रामबाबू खेतान,अध्यक्षा-डा. लता खेतान, महासचिव-विनोद कुमार सरावगी, कोषाध्यक्ष-मुकेश खेतान, अतुल खंडेलवाल, राजकुमार पासवान, अरुण सर्राफ, तरुण मिश्रा, आयुषी बैरोलिया, आदित्या अतुल आदि अनेक सदस्यों की अग्रणी भूमिका रही।