नफरत और हिंसा की राजनीति को नहीं करेंगे बर्दाश्त- मो रहुफ

भाजपा और आर एस एस को शिकस्त देना माले का लक्ष्य-समीम मन्सूरी

#MNN@24X7 उजियारपुर भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के विरनामा तुला पन्चायत में अल्पसंख्यक समुदाय के बीच पार्टी सन्गठन के विस्तार के लिए सम्मेलन आयोजित कर 15 सदस्यों को भाकपा माले का सदस्यता प्रदान कर सम्मेलन आयोजित किया गया।

सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने देश और समाज में उन्माद और उत्पात की राजनीति के खिलाफ सामाजिक सद्भाव के लिए एकजुट होना आवश्यक है। स्वतंत्रता आन्दोलन के विरोधी रहे भाजपा ,आर एस एस देश की सत्ता पर बैठ कर न सिर्फ तमाम सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है बल्कि देश की सम्मति को भी बेच दिया है।

उन्होंने कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी की आग में देश की जनता को जलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 200 रूपये गैस सिलेंडर पर कम कर सुभाषचंद्रा जैसे पून्जीपति को 5000 पांच हजार करोड़ रुपये कर्ज मोदी सरकार माफ कर दिया किन्तु एक भी किसान या महिलाओं का ॠण माफ नहीं किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मो रहुफ ने कहा एकता एवं वैचारिक रूप से मजबूत सन्गठन के बदौलत ही साम्प्रदायिक तत्वों को शिकस्त दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनसन्घर्षो के रास्ते ही नफरत और हिंसा की राजनीति को कुचला जा सकता है।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रखंड कमिटी सदस्य समीम मन्सूरी ने कहा कि भाजपा आर एस एस विध्वंसक राजनीतिक गतिविधियों का कार्यवाहक जिसे सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा। और इसके लिए जरूरी है कि भाकपा माले का सामाजिक, राजनीतिक और सान्गठनिक गतिविधियों को तेज करना होगा।

सम्मेलन में सर्व सम्मति से मो यूनुस खान शाखा सचिव चुने गए हैं वहीं मो फिरोज, मो सद्दाम, मो ईसराफिल, मो याकूब, मो अशरफ, मो फूलहसन, मो खलील, शाहजहाँ खातून, मो रूस्तम, मो कलीम, आदि सदस्य बनाये गये हैं। मौके भाकपा माले विरनामा शाखा सचिव जागेश्वर राय भी मौजूद थे।