दरभंगा। दरभंगा जिला के बिल्डिंग निर्माण मजदूरों ने बिभिन्न जगहों पर उपश्रमायुक्त दरभंगा प्रमंडल के मजदूर बिरोधी निती के खिलाफ बढते करोना को देखते हुए अपने गांव पंचायत में रहकर ही उपश्रमायुक्त के खिलाफ धरना दिया ।
कल के धरना से निर्माण मजदूरों ने श्रम विभाग दरभंगा प्रमंडल दरभंगा से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मांग है कि दरभंगा जिला के निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधित सभी बड़े -बड़े मकान,पुल, सड़क और अनेकों प्रकार के निर्माण कार्य पूरा करने वाले निर्माण मजदूरों को निबंधन के 60वर्ष उम्र पुरेहुए चार साल हो चुके हैं पर अभी तक वृद्धा पेंशन योजना के लिए चक्कर लगा रहे हैं।निर्माण मजदूरों को उपश्रमायुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा ने,निबंधित निर्माण मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं यथा कन्या विवाह योजना, मकान मरम्मत,साईकिल और औजार खरीदने, निर्माण मजदूरों को पढ़ने में प्रथम स्थान हासिल करने पर उसे प्रोत्साहित लाभ, स्वास्थ्य लाभ तथा अनेकों प्रकार के मिलने वाली सुविधा, निर्माण मजदूरों को नहीं दी जा रही है।परन्तु जब भी कभी निर्माण मजदूर अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर वहां जाते हैं तो निर्माण मजदूरों को भगा दिया जाता है। इनलोगों की मांग है कि दरभंगा जिला के निबंधीत सभी निर्माण मजदूरों को मिलने वाले सभी लाभ दिया जाय नहीं तो निर्माण मजदूर,करोना गाईड लाईन समापन के बाद दरभंगा जिला के सभी निर्माण मजदूर, उप श्रमायुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के कार्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करते हुए, घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन करेंगे।
धरना में राजाराम पासवान, मो0रोजीद, रामप्रीत राम, दिनेश सहनी,मो0इमतेयाज, बिनोद ठाकुर, सुशील पासवान, राम शंकर पासवान,फुलबाबु दास, शांति देवी,निमलाल चौपाल मो0अलीअक्तर,मो0खुशर्शीद, दिलीप साह, राम बहादुर दास, गनौर पासवान आदि उपस्थित थे।
19 Jan 2022