उर्दू बाजार मे राजद ने महानगर मरहूम सुल्तान अहमद की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन महानगर अध्यक्ष रामा शंकर साहनी की अध्यक्षता में किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुन्नी देवी महापौर नगर निगम दरभंगा ने कहा कि स्वर्गीय सुल्तान अहमद अंसारी (पूर्व विधायक) को कौन नहीं जानता उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनका कार्य सामाजिक एवं सांप्रदायिक सद्भाव का स्वतः संदेश देती है उनको दरभंगा शहर की जनता कभी भुला नहीं सकती।
रामा शंकर सहनी अध्यक्ष महानगर राजद ने कहा कि जीवन से मौत जुड़ा है इसे अलग नहीं किया जा सकता है जो आया है उसे जाना है इस आने-जाने के बीच की कृति व्यक्ति को जीवंत रखती है स्वर्गीय सुल्तान अहमद शहर के समाजवाद के अंतिम कील थे इनकी असली श्रद्धांजलि शहर में समाजवाद का पुनः र्स्थापना होगा
श्रद्धांजलि सभा में, जिला अध्यक्ष उमेश राय, प्रोo बिनोद शाह, रामचंद्र यादव, गायत्री देवी, सचिन राम, कमरे आलम, राम प्रमोद शाह, विजय यादव,दीप दुलारे, छोटन कुरैशी, बबलू यादव, पिंटू राम, मनोज महतो, राजकुमारी भंडारी आदि उपस्थित थे