दरभंगा।शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की शहादत दिवस पर एआईडीएसओ की ओर से संगठन कार्यालय मिलान चौक से जुलूस निकाल कर भगत सिंह चौक पर उनकी मूर्ति के समक्ष शहादत दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एआईडीएसओ के दरभंगा जिला संयोजक ललित कुमार झा ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह हर तरह के अन्यान्य के खिलाफ संघर्ष के ज्वलंत प्रेरणास्त्रोत है। उन्होनें कहा था- “हमारी आज़ादी का अर्थ केवल अंग्रेज़ों के चंगुल से छुटकारा पाने का नाम नहीं, वह पूर्ण स्वतंत्रता का नाम है। जब लोग परस्पर घुल -मिलकर रहेगें और दिमागी से भी आजाद हो जाएंगे।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एआईडीएसओ के जिला सदस्य दुर्गानन्द शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में छात्र-नौजवानों को भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के जीवन संघर्ष एवं आदर्शों से सीख लेने की जरुरत है।
कार्यक्रम को एआईडीएसओ के जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, चंदन कुमार, राकेश कुमार, रुपेश कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे ।
24 Mar 2022