#MNN@24X7 समस्तीपुर, एकाएक बढ़ते ठंड में अलाव जलाने के लिए राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम तथा जिला राजद महासचिव लालबाबू महतो ने उजियारपुर प्रखंड प्रशासन से की है। नेताद्वय ने कहा कि एकाएक तेजी से ठंड बढ़ जाने के कारण उजियारपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है।

हवा के साथ साथ कनकनी भी बढ़ गई है। दिन में तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस रहता है,तो रात में तापमान गिरकर 8-10 डिग्री तक पहुंच जाती है। ठिठुरते हुए ठंड से चलते मुसाफ़िर,गरीब-गुरबे तथा सवारी टेम्पू का इंतजार करने वाले मुसाफिर का बुरा हाल हो रहा है। राजद नेताद्वय ने कहा कि ठंड बढ़ने से गरीब, असहाय और जरूरतमंद नागरिक सहित आम जनमानस परेशान है। उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय में अस्थाई रैन बसेरा की व्यवस्था करने तथा प्रखंड के सभी प्रमुख चौक -चौराहो पर अलाव जलाने की मांग उजियारपुर प्रशासन से की है l